छत्तीसगढ़ पुलिस कर्मियों ने जिला रिजर्व गार्ड डीआरजी के जवान राजू ओयाम के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने बीजापुर-दंतेवाड़ा क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

छत्तीसगढ़ | बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा, “कल 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए। हमारे एक जवान राजू ओयाम शहीद हो गए हैं। इससे पहले राजू ओयाम माओवादी संगठन से जुड़े थे। 2020 में उन्होंने माओवादी संगठन से बाहर आकर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया। इसके बाद पिछले 5 सालों में वे कई सफल नक्सल ऑपरेशन में शामिल रहे। कल वे शहीद हो गए।”