Chhattisgarh: जशपुर में 4 घंटे हुई मूसलाधार बारिश, नदी-नाले उफान पर आए,..video

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) में शनिवार को मूसलाधार बारिश (Heavy Rains) हुई. जिसके चलते जिले के नदी-नाले उफान पर आ गए. बारिश इतनी तेज थी कि बगीचा-रेंगले मुख्य सड़क पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बारिश से मार्ग पर बने रपटे से दो फीट ऊपर तेज पानी बह रहा है. जिले में राजपुरी नदी (Rajpuri River) समेत अन्य नदी-नाले उफान पर हैं. बता दें कि जशपुर में शनिवार दोपहर से ही तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

जान जोखिम में डालकर पार कर रहे नदी

तेज बारिश के बाद कई नदी-नाले उफान पर हैं, इसके बावजूद ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. जिसके चलते नदी में बहने और जनहानि का खतरा बना हुआ है. जशपुर जिले के बगीचा नगर पंचायत स्थित राजपुरी नदी में पानी का बहाव तेज होने की वजह से सैकड़ों गांव का नगर से संपर्क टूट गया है. ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं. 

Leave a Reply