दुर्ग/भिलाई। पुलिस ने फर्जी महिला पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. जो युवक को लगातार ब्लैकमेल कर रही थी. पुलिस ने बताया कि आरोपियां महिला पुलिस अधिकारी बनकर घटना को अंजाम दिया था। पिछले 02 वर्षो के दौरान डरा – धमका कर प्रार्थी से अपने फोन पे खाते में 18 लाख रूपये जमा करवा लिया था। बलात्कार के मामले की शिकायत व वीडियो उपलब्ध होने का डर दिखा कर पैसा मांगती थी। वही प्रार्थी से डरा – धमका कर लिये गये रकम को मकान बनवाने , बोर खुदवाने तथा ईलाज करवाने में खर्च कर चुकी है। आरोपिया के कब्जे से पुलिस ने मोबाईल फोन , सीम कार्ड , ए . टी . एम . कार्ड और बैंक पासबुक जब्त की है. ब्लैकमेलिंग के खिलाफ शिकायत कैसे करें?
▪️थाना मोहन नगर में घटित ब्लैकमेलिंग के मामले का खुलासा ।
▪️महिला पुलिस अधिकारी बनकर आरोपिया ने दिया था घटना को अंजाम ।
▪️पिछले 02 वर्षो के दौरान डरा – धमका कर प्रार्थी से 18 लाख रूपये जमा करवा लिया था अपने फोन पे खाते में ।
▪️बलात्कार के मामले की शिकायत व वीडियो उपलब्ध होने का डर दिखा कर मांगती थी पैसा ।
▪️प्रार्थी से डरा – धमका कर लिये गये रकम को मकान बनवाने , बोर खुदवाने तथा ईलाज करवाने में कर चुकी है खर्च ।
▪️आरोपिया के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन , सीम कार्ड , ए . टी . एम . कार्ड व बैंक पास बुक बरामद ।
▪️एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट दुर्ग व थाना मोहन नगर की संयुक्त कार्यवाही ।