छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा,ये लोग कौन हैं और जब धारबंदोरा में 27 लोग मारे गए थे,तब वे कहां थे..Video

Toran Kumar reporter

रायपुर, छत्तीसगढ़ | बीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने केंद्र से नक्सलियों से बातचीत करने और ऑपरेशन कगार को रोकने का आग्रह किया।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “… ये लोग कौन हैं और जब धारबंदोरा में 27 लोग मारे गए थे, तब वे कहां थे? या चिंगवनम और मणिकोंडा में?… जब लोग आईईडी विस्फोटों के कारण अपनी जान गंवाते हैं या जीवन भर के लिए विकलांग हो जाते हैं, तब वे कुछ नहीं बोलते… हमें उनसे बात क्यों करनी चाहिए? ये लोग पूरे देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं… उन्हें बताना चाहिए कि उनका उनसे (नक्सलियों से) क्या संबंध है…”