छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “ये(कांग्रेस) घोषणापत्र सिर्फ जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए लाते हैं।  वे पांच साल तक सत्ता में रहे, लेकिन उन्होंने अपने 36 वादों में से एक भी पूरा नहीं किया।

Torrent Kumar reporter

रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “ये(कांग्रेस) घोषणापत्र सिर्फ जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए लाते हैं।  वे पांच साल तक सत्ता में रहे, लेकिन उन्होंने अपने 36 वादों में से एक भी पूरा नहीं किया। सभी जानते हैं कि कांग्रेस का घोषणापत्र धोखा है, झूठ का पुलिंदा है। कल हमने अटल विश्वास पत्र की घोषणा की थी… हम सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर बना रहे हैं। हम जो कहते हैं, वह करते हैं। हमने प्रधानमंत्री मोदी की ‘गारंटियों’ को पूरा किया, हम अटल विश्वास पत्र को भी पूरा करेंगे।”