छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

Toran Kumari portal

रायपुर: छत्तीसगढ़ की नई विष्णुदेव सरकार के मंत्रियों ने कल पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद कैबिनेट मंत्रियों की एक और पचारिक बैठक हुई, जिसमें आगे की कार्ययोजना पर मंथन किया गया। वहीं, बैठक के बाद सीएम साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली में आज सीएम साय पीएम मोदी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।

….

इसी बीच खबर आ रही है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। इस दौरान तीनों नेताओं और उपराष्ट्रपति धनखड़ के बीच प्रदेश और देश की राजनीति से जुड़ी कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि दिल्ली दौरे के दौरान सीएम साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा पीएम मोदी सहित पार्टी के अन्य कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान आलाकमान से मंत्रिमंडल के गठन के बाद विभागों के बटवारे को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

Leave a Reply