Chhattisgarh=गरियाबंद.जिले के देवभोग में ओडिशा कालाहांडी पुलिस -गरियाबंद पुलिस के साथ मीटिंग कर लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण तरीके से निपटाने साझा रणनीति बनाया है। ओडिशा कालाहांडी में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा का चुनाव भी होना है। दरसल छत्तीसगढ़ और ओडिशा गरियाबंद जिला के देवभोग, छुरा, मैनपुर, गरियाबंद विकास खन्ड के सीमाओं से लगे हुए हैं।
वहीं दूसरी ओर ये सीमाएं नक्सल प्रभावित भी हैं जिसे देखते हुए इन थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार अवैधानिक गतिविधि या प्रलोभन सामग्री का आदान प्रदान न हो सके इसे रोकने रणनीति बनाई गई है। ओडिशा पुलिस के पास गरियाबंद जिले के नक्सली गतिविधि व यहां के नक्सली कालाहांडी आवाजाही करने की पुख्ता जानकारी है। ऐसे में कालाहांडी पुलिस सीमाओं पर अभी से ही आवाजाही करने वाले हर व्यक्ति पर नजर बनाना शुरू कर दिया है।
इधर गरियाबंद पुलिस को भी आशंका है कि छत्तीसगढ़ की तुलना में कम कीमत पर मिलने वाले ओडिशा की शराब की खपत सीमावर्ती क्षेत्र में हो सकती है।गरियाबंद में 26 अप्रैल को तो कालाहांडी में 13 मई को मतदान होना है। ऐसे में इन तिथियों में प्रतिबंधित गतिविधियों को रोकने पर चर्चा कर जरूरी रणनीति बनाई गई है।