छत्तीसगढ़:265 परिवारों ने सनातन धर्म में की घर वापसी, सक्ती में संतों की धर्म पंचायत का भी आयोजन

Toran Kumar reporter

छत्तीसगढ़ के सक्ती के नंदेली भांटा ग्राउंड में आज यानी रविवार को एक भव्य आयोजन हुआ। जिसमें अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 265 परिवार के हजारों लोगों को विधि विधान से घरवापसी कराई। हवन सम्पन्न होने के बाद पग प्रक्षालन कर हुई हिन्दू धर्म में वापसी हुई। इस दौरान सर्व सनातन हिन्दू पंचायत सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। जिसमें संतों की हुई धर्म पंचायत हुआ। 

हिंदू पंचायत सम्मेलन में प्रतिभा सम्मान के साथ अन्य धार्मिक आयोजन हुए। समारोह में बस्तर सांसद और जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े भी उपस्थित रहे। 

सर्व सनातन हिंदू पंचायत विराट हिंदू सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों ने इसाई और मुस्लीम समाज को छोड़कर हिंदू सनातन धर्म अपनाया। वहीं 265 परिवारों के हजारों लोग जो ने अन्य मत अपना चुके थे, जो वापस अपने मूल हिंदू धर्म में आ गए हैं। अखिल भारतीय घर वापसी अभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के द्वारा सभी की पूजा-अर्चना एवं शुद्धिकरण हवन कर गंगाजल से पैर धोकर तिलक लगाते हुए सभी को सम्मान के साथ हिंदू सनातन धर्म में घर वापसी कराई गई और सभी को रामायण भी दिया।

अखिल भारतीय घर वापसी के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि, हिंदुत्व की रक्षा मेरे जीवन का एकमात्र संकल्प है। और आज हजारों लोगों की मूल धर्म में वापसी होना अच्छे संकेत हैं। उन्होंने कहा कि हम लगातार इन षड्यंत्रों को बेनकाब करते रहेंगे। और घर वापसी कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा।

सहयोग करें 

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।