जंगल से निकलकर शहर में पहुंचा चीता, पालतू कुत्ते का किया शिकार; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में रात के वक्त सड़कों पर घूमते हुए चीते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क से छोड़ा गया चीता ‘अग्नि’ भटककर शहर पहुंच गया है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, चीता अमराल नदी के किनारे से होते हुए स्टेडियम पहुंचा था. यहां उसने एक कुत्ते का शिकार किया. इसके बाद वह शिवपुरी रोड पर आ गया.

वन विभाग की टीम लगातार चीते की निगरानी कर रही है. अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि चीता वापस सुरक्षित जंगल में लौट जाए और किसी को नुकसान न हो.

शहरवासियों को सतर्क रहने की अपील

चीते के मूवमेंट को लेकर वन विभाग ने श्योपुर और आसपास के गांवों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. लोगों को जंगल के पास न जाने और अनावश्यक बाहर न घूमने की सलाह दी गई है. यह पहली बार नहीं है जब कूनो के चीते नेशनल पार्क से बाहर निकले हैं. इससे पहले भी कुछ चीते अपने निर्धारित क्षेत्र से बाहर निकल चुके हैं. विशेषज्ञ इसे चीते की स्वाभाविक प्रवृत्ति बताते हैं, क्योंकि वे नए इलाकों की तलाश में घूमते हैं.

वन विभाग ने चीते की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी है. उन्हें जल्द ही उसे सुरक्षित जंगल में लौटाने की कोशिश की जा रही है.