Chattisgarh Vidhansabha Chunav 2023: कांग्रेस के घोषणा पत्र की 17 बड़ी गारंटी, पहली बार महिला समूह की कर्ज माफी

रायपुर: कांग्रेस पार्टी ने 5 संभाग मुख्यालय और दो बड़े जिलों में एक साथ कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. इसमें 2023 के चुनाव के लिए पार्टी अपने वादे भी किए.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. आज पहले चरण का चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है लेकिन खास बात ये है कि इस बार कोई बड़ा नेता घोषणा पत्र जारी के दौरान शामिल नहीं हुआ.

प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल समेत 5 और बड़े नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया और सभी नेता अलग अलग जिलों में ये घोषणा पत्र जारी किया. आज दोपहर 2 बजे कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. प्रदेश कांग्रेस भवन से प्रभारी कुमारी शैलजा ने घोषणा पत्र जारी किया. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव से घोषणा पत्र जारी किया. इसके अलावा पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर, उप मुख्य मंत्री टी एस सिंहदेव सरगुजा, डॉ चरण दास महंत बिलासपुर ताम्रध्वज साहू दुर्ग, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मो अकबर कवर्धा से घोषणा पत्र जारी किया.

घोषणा पत्र:

Leave a Reply