Chattisgarh Raigarh News : गुरुद्वारे में काम कर रहे युवक की करंट के चपेट में आने से हुई मौत, परिजनों ने ठेकेदार से की 22 लाख रुपए की मांग

Toran Kumar reporter..11/9/23/✍️

रायगढ़ : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सुभाष चौक से गाड़ी चौक जाने वाले मार्ग पर गुरुद्वारा में किसी आयोजन को लेकर टेंट लगाने का काम ओम टेंट हाउस द्वारा किया जा रहा था इस दौरान टेंट हाउस में काम करने वाले 22 वर्षीय गुलशन चौहान पिता रवि चौहान निवासी ग्राम बरपाली थाना पुसौर की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मृतक के परिवारजन बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे।   मृतक गुलशन चौहान के साथ कम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने बताया कि गुरुद्वारा में ओम टेंट हाउस का काम चल रहा था। शाम करीब आठ बजे गुलशन गुरुद्वारा के भीतर लगा पर्दा निकाल रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आकर नीचे आ गिरा। हादसे के बाद टेंट हाउस के पिकअप से गुलशन को संजीवनी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच करने से इनकार कर दिया। तब गुलशन को जिला अस्पताल लेकर आया गया। जहां प्राथमिक जांच में ही डॉक्टर ने गुलशन को अमृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि गुलशन शादी के बाद से काशीराम चौक आनंदडीपा में ससुराल में रहकर, काम करता था। गुलशन की पत्नी 6 माह की गर्भवती है। जिसके जीवन यापन के लिए परिजन इस घटना में जिम्मेदार लोगों से 22 लाख रुपए की मांग की है। सोमवार को गुलशन के परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराने उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply