Chattisgarh Nagriya Nikay Chunav Guidelines Issued:राज्‍य सरकार का नोटिफिकेशन: निकाय चुनाव में उम्‍मीदवार के खर्च करने की सीमा तय, जानें आपकी परिषद में कितना घटा-बढ़ा

Toran Kumar reporter

Chattisgarh Nagriya Nikay Chunav Guidelines Issued: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव इस साल यानी 2024 में आयोजित नहीं होंगे। बहुत संभावना हैं कि यह अगले साल की शुरुआत में कराये जाए। सरकार की तरफ से इसकी सुगबुगाहट मिल चुकी है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एकसाथ कराये जाएँ।

बहरहाल इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग ने आगामी स्थानीय चुनावों को लेकर जरूरी गाइडलाइन जरूर जारी कर दिया है। यह ताजा दिशानिर्देश उम्मीदवारों के व्यय-खर्च से जुड़ा हुआ है।

Chattisgarh Nagriya Nikay Chunav Guidelines Issued: गाइडलाइन के अनुसार आसन्न चुनाव में नगर निगम व पालिका निगमों में महापौर प्रत्याशी 5 से 8 लाख तक कर खर्च कर सकेंगे। इसी तरफ नगरपालिका परिषद अध्यक्ष को 2 लाख तक खर्च करने की अनुमति होगी। जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी 75 हजार तक कर सकेंगे खर्च।