CG:बिलासपुर जिले के ग्राम भटचौरा के शासकीय स्कूल में बीयर पार्टी का ये फोटो खूब वायरल हो रहा है. क्लास रूम में छात्राएं बीयर पी रही हैं.ये तस्वीर कई सवाल खड़े कर रहा है कि कहा से कौन लाया बीयर? बीयर पार्टी के वक्त शिक्षक कहा थे?

Toran Kumar reporter

बिलासपुर: CG School Girls Student Beer Party युवाओं में नशे का क्रेज तेजी से बढ़ते जा रहा है। अब लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी नशे करने से पीछे नहीं हट रहीं हैं। हैरानी की बात तो ये है कि कई राज्यों में नशे के मामले में लड़कों से आगे लड़कियां हैं। लड़कियों के नशा करने की ऐसी ही तस्वीर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सामने आया है, जहां बर्थडे पार्टी में छात्राओं ने जमकर बीयर पीया है। हैरानी की बात तो ये है कि ये बर्थडे पार्टी स्कूल ही आयोजित की गई थी। क्लास रूम में बीयर पार्टी करते छात्राओं की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं, तस्वीर वायरल होने के बाद BEO ने मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला बिलासपुर जिले के मस्तुरी क्षेत्र का है, जहां भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था। बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए छात्राओं ने क्लास रूम में ही बीयर पार्टी करने का प्लान बनाया। क्लास रूम में ही बीयर और चखना के साथ टेबल सजाया गया, जिसके बाद छात्राओं ने जमकर बीयर पार्टी और नशाखोरी की।

इस दौरान छात्राओं ने बकायदा बीयर के बॉटल और पैग के साथ फोटो और रील भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। बताया जा रहा है, छात्राओं के इस हरकत के दौरान स्कूल में टीचर भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी छात्राओं को स्कूल में शराबखोरी करने से नहीं रोका। इधर स्कूल में बीयर पार्टी का फोटो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर से की है।

शिकायत मिलने के बाद बीइओ खुद मामले की जांच के लिए स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल स्टाफ और छात्र छात्राओं से पूछताछ की है। बीईओ का कहना है कि बीयर पार्टी करते छात्राओं के फोटो जांच टीम को मिले हैं। प्रारंभिक जांच में स्कूल में बीयर पार्टी की बातें सामने आई है। स्कूल में शराबखोरी गंभीर मामला है। लिहाजा जांच रिपोर्ट के आधार पर अब मामले में आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply