CG:पूर्व मे पंजीबद्ध अनाचार के प्रकरण का निपटारा कराने ब्लैकमेलिंग कर 10 लाख रुपये की रकम हड़पने के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले मे कुल 04 आरोपी किये गये गिरफ्तार

Toran Kumar reporter

सरगुजा पुलिस:पूर्व मे पंजीबद्ध अनाचार के प्रकरण का निपटारा कराने ब्लैकमेलिंग कर 10 लाख रुपये की रकम हड़पने के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले मे कुल 04 आरोपी किये गये गिरफ्तार
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए आरोपियों कों अनन्या होटल अम्बिकापुर के पास से गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही
आरोपियों द्वारा प्रकरण कों निपटारा कराने कुल 61 लाख रुपये की गई थी मांग, पहले किस्त मे 05 लाख लेने पश्चात दूसरे किस्त मे 05 लाख रुपये लेने पहुचे थे आरोपी
पुलिस टीम द्वारा रकम लेनदेन हेतु 50 रुपये का फाड़ा हुआ दो टुकड़ा नोट, कुल नगद रकम 10 लाख रुपये किया गया बरामद
आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त आल्टो कार नंबर सीजी/15/बी/9051 एवं स्कूटी क्रमांक सीजी/16/सी.एन/5042 किया गया जप्त
🔷 आपराधिक गतिविधियों के शामिल आरोपियों के विरुद्ध पुलिस टीम की लगातार कार्यवाही