शिवसेना रायपुर जिला इकाई के द्वारा रायपुर कलेक्टर को धान खरीदी मे रकबा बढ़ाने वालों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया । शिवसेना रायपुर जिला प्रभारी आशीष परिडा ने बताया कि विगत दिनों बलौदाबाजार के पिथौरा के समाचार पत्र में करोड़ों रुपये का फर्जी धान खरीदी पकडे जाने की खबर प्रकाशित हुई थी इसी को ध्यान में रखते हु रायपुर जिला मे भी धान खरीदी मे खेतो का रकबा शातिराना तरीके से बढाकर धान बेचने की आशंका जताई है जबकी धान खरीदी सीजन मे रकबा बढ़ाना बड़ा फर्जीवाड़ा है रकबा मे संशोधन बैगर पटवारी व तहसीलदार कार्यालय के कर्मचारीयो की सहमति के नही हो सकता ऐसे मे किस आदेश व किसके द्वारा किसानो का रकबा बढ़ाया जा रहा है जांच का विषय है पिछले वर्ष की तुलना मे इस वर्ष धान अधिक मात्रा मे खरीदी किया जाना है ऐसे मे किसान द्वारा अंतिम समय मे धान कहा से लाया जा रहा है यह भी एक जांच का विषय हैं इसकी भी जांच होनी चाहिये कोचियों, बिचौलियों पर कार्यवाही करने तथा जिले के राइस मिलर्स में भी धान का सत्यापन करने की मांग कलेक्टर से की गई है। ऐसे फर्जीवाड़ा कार्य करने वाले के ऊपर कार्यवाही करने के लिए जिलाधीश को ज्ञापन दिया गया जिसमे मुख्यरूप से संजय सोनकर,नरेन्द्र प्रजापति,संजू साहू,अमर नायक,किशन साहू,गिरीराज देवांगन,रितेश ठाकुर,महावीर यादव,सुमनं एवं अन्य शिवसैनिक उपस्थित हुए ।