Toran Kumar reporter

Chhattisgarh.कांकेर। माड़ के जंगल में चल रही मुठभेड़ रुक रुक कर अब भी जारी है। मारे गए नक्सलियों से शव को लेकर जवान लौट चुके हैं। सर्चिंग में अब तक दो महिला माओवादी सहित कुल 05 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किया गया है l आपको बता दें कि डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने INSAS -1, SLR Rifle-1, 12 बोर राइफल- 3, BGL- 1 हथियार बरामद किया है और सर्च अभियान अभी भी जारी है। मारे गए नक्सलियों के शवों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने मारे गए नक्सलियों की तस्वीर जारी की है. नक्सलियों के शव पखांजूर से कांकेर लाए जा रहे है।