Toran Kumar reporter

Chhattisgarh:जशपुर पुलिस:पंकज यादव थाना कुनकुरी क्षेत्र के कुंजारा जंगल से लकड़ी तस्करी कर रहा था,
पंकज यादव के कब्जे से सागौन के 10 बड़े लट्ठे एवं तस्करी में प्रयुक्त ट्रैक्टर जप्त,
पंकज यादव के विरूद्ध वन विभाग द्वारा वन अधिनियम् 1927 की धारा 26, 52 के तहत् कार्यवाही की जा रही है।
ट्रेक्टर वाहन स्वामी – पंकज यादव उम्र 35 साल निवासी केरसई।