Toran Kumar reporter
Chhattisgarh,बीजापुर पुलिस जिले में संचालित माओवाद के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत थाना नैमेड़ बल द्वारा राणापारा के जंगल से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के 03 माओवादियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विस्फोटक एवं प्रचार सामग्री जब्त की गई।