नकली ‘‘बादशाही बीड़ी’’ की बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार – लगभग 01 लाख रुपये की नकली बीड़ी जब्त
आरोपी के कब्जे से कुल 10,105 पैकेट/कट्टा नकली बीड़ी बरामद।
बरामद नकली बीड़ियों की अनुमानित क़ीमत लगभग ₹1,00,000/
कांकेर। प्रार्थी सुनील पचैरी, निवासी रायपुर, जो डायालाल मेघजी एण्ड कंपनी, रायपुर में परचेज मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, ने थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी कंपनी ‘‘बादशाही फरमास बीड़ी नं. xxx45’’ नामक ट्रेडमार्क ब्रांड के तहत पंजीकृत बीड़ी का उत्पादन एवं विपणन करती है।
कंपनी की शिकायत के अनुसार, विगत कुछ समय से कांकेर क्षेत्र में उक्त ब्रांड के नाम पर नकली बीड़ियों की बिक्री की जा रही थी, जिससे कंपनी की बिक्री, शासन के राजस्व एवं श्रमिकों के रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।
सूचना एवं सर्वे के आधार पर थाना कांकेर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए स्वरूप चोपड़ा को रंगे हाथ पकड़ा, जो नकली ‘‘बादशाही फरमास बीड़ी’’ को असली बताकर विक्रय कर रहा था। आरोपी के कब्जे से 10,105 पैकेट/कट्टा नकली बीड़ी (मूल्य लगभग ₹1 लाख) जब्त किए गए।
कापीराइट एक्ट के अंतर्गत जाँच में यह पाया गया कि उक्त बीड़ियाँ ‘‘बादशाही फरमास बीड़ी नं. xxx45’’ के ट्रेडमार्क की हूबहू नकल हैं। आरोपी से जब बिल एवं वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका।
इस पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 384/25, धारा 63, कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी :
1️⃣ स्वरूप चोपड़ा, पिता गौतम चंद चोपड़ा, निवासी श्यामानगर टिकरापारा, कांकेर।
 
					
