छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा में बड़ा हादसा, पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत; कई घायल

24.2.2023/

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है. एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जी मीडिया संवाददाता के मुताबिक सभी मृतक एक ही परिवार के रहने वाले थे. ये हादसा गुरुवार रात को हुआ. बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए सभी लोग चौथिया कार्यक्रम (लड़की की शादी के बाद उसके ससुराल) से लौट रहे थे. शादी के बाद चौथिया कार्यक्रम में अर्जुनी गए साहू परिवार के लोग जब अपने गांव खिलोरा लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ और हादसे में 11लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं.हादसे का शिकार दो बच्चे भी हुए हैं.सभी मृतक आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार साहू परिवार के सदस्य शादी के बाद चौथिया कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब अर्जुनी से खिलोरा वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी DPWS स्कूल खमरिया के पास पिकअप वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है, वहीं अन्य घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

मृतक सात लोगों के शव को भाटापारा पोस्टमार्टम हाउस में लाया गया है, जबकि चार शव बलौदाबाजार पोस्टमार्टम हाउस में रखे गये हैं. घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया. खिलौरा के सीताराम सहाय ने जानकारी देते बताया की सभी सदस्य अर्जूनी चौथिया कार्यक्रम में गए हुए थे और वापस आते वक्त यह हादसा हो गया . हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

बताया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हादसे की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिजनों में मातम पसर गया है.

Leave a Reply