CG:Bilaspur News : चकरभाठा क्षेत्र में युवती से छेड़खानी विरोध करने पर की पिटाई…मारपीट करते वीडियो हुआ वायरल

Toran Kumar reporter

बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र के काली ढाबा के युवकों ने बाथरूम से निकल रही युवतियों का हाथ पकड़कर छेड़खानी की। किसी तरह वहां से भागकर युवतियों ने अपने भाइयों को इसकी जानकारी दी। भाइयों ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उनकी बेल्ट से पिटाई की। साथ ही रास्ते में रोककर उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। युवतियों ने इसकी शिकायत चकरभाठा थाने में की है। पुलिस ने मारपीट और छेड़खानी का मामला दर्ज कर आरोपित युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

कोटा क्षेत्र के में रहने वाली युवती ने मारपीट और छेड़खानी की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी सहेली और भाई के साथ बुधवार की रात खाना खाने के लिए चकरभाठा स्थित काली ढाबा गई थी। वहां पहुंचते ही युवती अपनी सहेली के साथ बाथरूम की ओर गई। बाथरूम से निकलते ही अंकित सिंह और उसके साथी दीप सलूजा ने युवतियों का हाथ पकड़कर छेड़खानी शुरू कर दी। युवतियों ने किसी तरह भागकर अपने भाई को इसकी जानकारी दी।

युवतियों के भाई ने युवकों के पास जाकर समझाईश दी। इस पर युवकों ने युवतियों के भाई और उसके दोस्तों की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान युवतियों ने बीच-बचाव किया तो उनसे भी मारपीट की। इसके बाद हमलावर वहां से चले गए। इधर युवतियां भी अपनी कार से घर जाने लगे। रास्ते में अंकित और उसके साथियों ने युवतियों की कार को रोक लिया। उन्होंने पत्थर मारकर उनकी कार का शीशा तोड़ दिया। गुरुवार की सुबह युवतियों ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में की है। इस पर पुलिस ने मारपीट और छेड़खानी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपित अंकित आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। इसके अलावा पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। कुछ दिनों पहले ही आरोपित के दो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। इसमें वह एक व्यक्ति को चाकू दिखाकर नाचने के लिए मजबूर कर रहा था। एक वीडियो में वह नाबालिग को धमकाते और पीटते हुए नजर आ रहा था। हालांकि नाबालिग के स्वजन ने थाने में शिकायत दर्ज करने से इन्कार कर दिया था।

इधर ढाबे का सीसीटीवी बंद

मारपीट की सूचना पर पुलिस की टीम ने ढाबा संचालक से पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि संस्थान का सीसीटीवी चार दिनों से बंद है। इसके कारण पुलिस को वहां से हमलावर युवकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इधर ढाबे में मौजूद किसी व्यक्ति ने मारपीट का पूरा वीडियो बना लिया है। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

Leave a Reply