Raipur:छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों में बस्तर संभाग के तीन जिलों में बादल रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अगले 3-4 दिनों में रात का तापमान लगातार कम होगा, जिससे कई जगहों पर कड़ाके की ठंड महसूस हो सकती है। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में राजधानी और प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढ़ने लगेगी। बात करें राजधानी रायपुर की तो यहां हल्के बादल छाए रहेंगे। इस बीच धूप-छांव रहेगी। दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जा सकता है। रात का तापमान हल्का गिर सकता है।