CG Weather Today:मुंगेली, सरगुजा सहित 9 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कैसा है आज का मौसम

रायपुर. छत्तीसगढ़ के 6 जिलों बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर और सरगुजा में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम बंगाल के गंगेटिक एरिया में सिस्टम बना हुआ है. यह सिस्टम देश के पश्चिमी हिस्से की ओर बढ़ रहा है. इसके बाद वह उससे आगे बढ़कर और मजबूत हो जाएगा. इस सिस्टम का सीधा असर राज्य के मौसम पर पड़ेगा. विभाग ने बताया कि ट्रफ लाइन बलिया, फिरोजपुर, शाहजहांपुर और पटियाला होते हुए पश्चिम बंगाल के मानसूनी सिस्टम और बंगाल की खाड़ी तक दिखाई दे रही है.

रायपुर: CG Weather Today प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी रायपुर में आज मौसम सुहाना बना हुआ है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आज सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का आसार है।

मौसम विभाग के अनुसार, तटीय पश्चिम बंगाल पर बना गहरा डिप्रेशन अगले 24 घंटों में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा। जिससे छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के एक दो जिलो में भारी बारिश हो सकती है।

आपको बता दें कि क जून 2024 से अब तक राज्य में 1077.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 16 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2280.3 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 569.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 570.7 मिमी, सूरजपुर में 1015.8 मिमी, बलरामपुर में 1531.2 मिमी, जशपुर में 889.0 मिमी, कोरिया में 981.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 995.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

Leave a Reply