
राजनांदगांव पुलिस
इससे पूर्व 08 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार
01 सप्ताह पूर्व डंप कर रखे 432 पेटी मध्यप्रदेश राज्य के शराब को पकड़ने में डोंगरगढ़ पुलिस को मिली थी सफलता
गिरफ्तार आरोपी पवन शर्मा कमीशन पर ढक्कन / शीशी उपलब्ध कराने मेडियेटर का किया काम
आरोपी नन्दकिशोर उर्फ नीतू वर्मा उर्फ छोटा कट्टी का केन्द्रीय जेल दुर्ग से प्रोटेक्शन वारंट में लाकर किया गया गिरफ्तार
आरोपी नन्दकिशोर उर्फ नीतू वर्मा उर्फ छोटा कट्टी को पुलिस रिमाण्ड में लेकर की जा रही है पुछताछ
ओमकार गर्ग उर्फ हड्डी को हैदराबाद से हिरासत में लेकर किया गया गिरफ्तार
महाराष्ट्र / बिहार/ मध्यप्रदेश/तेलंगाना राज्य में की जा रही है अन्य आरोपियों की पता तलाश
ज्यादा मुनाफा व पकड़ा जाने की डर से म०प्र० राज्य के शराब को छ०म० का भाराब बनाकर बेचते थे आरोपी
आरोपी सानू के निशानदेही पर उसके फार्म हाउस से म०प्र० निर्मित शराब के अधजले खाली प्लास्टिक बोतल एवं ढक्कन को गड़ा कर रखा था जिसे बरामद कराया गया।
म०प्र० की शराब को अधिक मुनाफा के लिए छ०ग० शराब में बदल कर बेचता था आरोपी।
आरोपी- 01. आरोपी नंदकिशोर वर्मा उर्फ नीतु वर्मा उर्फ छोटा कट्टी पिता कुमार वर्मा उम्र-28 साल साकिन मोहारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ0ग0, 02. ओमकार गर्ग उर्फ हड्डी पिता उत्तम गर्गे उम्र: 28 साल निवासी मोहारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ०ग०), 03. पवन शर्मा पिता नन्दु प्रसाद शर्मा उम्र 26 साल निवासी देवरी थाना देवरी जिला गोंदिया महा०