CG:प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ बिक्री करते हुए 02 आरोपी एवं सप्लायर सहित 03 आरोपियों को पकड़ने में थाना चाम्पा पुलिस टीम  को मिली सफलता

Toran Kumar reporter

 CG:थाना चाम्पा पुलिस :विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कारवाई करने का निर्देश दिया गया है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा प्रभारी द्वारा थाना चांपा से विशेष टीम गठित कर नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर भेजा गया जेल।

आरोपियों के कब्जे से 134 नग प्रतिबंध कफ सिरप one rex कीमती 26130/-₹, बिक्री रकम 18370/₹, एवं परिवहन में प्रयुक्त एक स्कूटी तथा 03 नग मोबइल सहित कुल कीमती 165000/ रुपए किया गया जप्त।

⏺️ प्रकरण में end-to-end  विवेचना के तहत सप्लायर को किया गया गिरफ्तार अवैध नशीली दवाओ की बिक्री पर चाम्पा पुलिस टीम की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी

⏺️ सभी आरोपियों को धारा NDPS एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

⏺️ नाम आरोपी

01. नीतेश देवांगन पिता जुगल किशोर देवांगन उम्र 22 वर्ष ग्राम सिवनी चांपा
02. मेवालाल राठौर पिता मोहनलाल राठौर उम्र 26 वर्ष सिवनी चांपा
03. महेन्द्र साहू पिता किशन साहू उम्र 36 साल साकिन मेन रोड पेंड्री जांजगीर