CG:थाना कांकेर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करते हुए आरोपी आमीन खान को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से 80 बोतल प्लानोकफ सिरफ जप्त किया गया है

पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करते हुए आरोपी आमीन खान को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से 80 बोतल प्लानोकफ सिरफ जप्त किया गया है

थाना कांकेर पुलिस द्वारा किया गया ज्ञानी चौक में दबिश कर आरोपी आमीन खान की तलाशी लेने पर एक काले रंग के बैग में 80 बोतल प्लानोकफ सिरफ बरामद हुआ आरोपी कब्जे से बरामद बरामद शुदा सिरफ क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और कोडीन फॉस्फेट कंपोसिशन का है जो की बिना मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन विक्रय करना प्रतिबंधित है आरोपी ने पूछताछ में उक्त दवाइयां को नागपुर में से खरीद कर विक्रय हेतु कांकेर में लाना बताया है आरोपी आमीन खान पिता शकूर खान उम्र 25 वर्ष निवासी श्री राम नगर कांकेर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

Leave a Reply