CG NEWS:जशपुर पुलिस एक महिला के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जप्त किया है । पूरा मामला झारखण्ड और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे लोदान पुलिस चौकी के साईं टाँगर टोली का है।
लोदाम थाना प्रभारी ने बताया कि हर्षवर्धन चौरासे ने बताया कि मुखबिर के द्वारा लगातार आफरीन खातून नामक महिला के द्वारा ब्राउन शुगर बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी । मुखबिर की सूचना पर आज जब महिला पुलिस बल के साथ महिला के घर मे छापा मारा गया तो उसके पास से 20 हजार कीमत के 0.744ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया गया।
महिला को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है ।
ब्राउन सुगर के साथ साईंटांगरटोली निवासी आफरीन खातून को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
💊⚖️ ⏺️ आरोपिया के कब्जे से कुल 8.04 ग्राम ब्राउन सुगर, जिसकी अनुमानित कीमत ₹10,800 है, जप्त की गई।
📜🚨 ⏺️ आरोपिया के विरुद्ध थाना लोदाम में धारा 21(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
🛡️🔥 जशपुर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त अभियान लगातार जारी है।

