CG NEWS:जशपुर पुलिस सफलता लोदाम पुलिस कार्रवाई 100 बोरी अवैध तंबाकू बरामद

CG NEWS:जशपुर पुलिस की एक और बड़ी सफलता
🔹 लोदाम पुलिस की सटीक कार्रवाई — 100 बोरी अवैध तंबाकू बरामद, एक पिकअप जप्त
🔹 बरामद माल की कीमत लगभग ₹1,11,360
🔹 तंबाकू को चाईबासा (झारखंड) से जशपुर अवैध रूप से लाया जा रहा था

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्करी का भंडाफोड़ किया
B.N.S.S धारा 106 के तहत जप्ती, आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी 📄

नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस का कड़ा अभियान निरंतर जारी
कुछ दिन पहले ही लोदाम क्षेत्र से 3 ट्रकों में भरी 400+ बोरी अवैध तंबाकू भी जप्त की गई थी

🚓 जप्त वाहन: JH 01-ER-6092
👤 चालक: गौतम भगत (28 वर्ष)
🏡 निवासी: सरना टोली, थाना सिटी कोतवाली जशपुर (छ.ग.)

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह का बयान- “नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। लोदाम क्षेत्र में एक पिकअप के साथ 100 बोरी अवैध तंबाकू जप्त किया गया है, ऐसी कठोर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।”