आरोपी के कब्जे से पिस्टल, मैगजिन एवं 15 नग राउण्ड बरामद
आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कर कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
जांजगीर पुलिस मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है थाना जांजगीर पुलिस को मुखबीर सूचना मिला कि एक ब्यक्ति कृष्णा बीकानेर स्वीट्स के पास अवैध रूप से पिस्टल रखा है कि सूचना पर श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन में तत्काल रेड कार्यवाही कर घेराबंदी कर आरोपी करम सिंह पिता शेर सिंह निवासी रामनगर दारू भट्टी के सामने चौकी मानिकपुर थाना कोरबा को पकड़ा जिसके कब्जे से एक पिस्टल, मैगजीन एवं 15 नग राउण्ड बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 750/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 23.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर उपनिरीक्षक सत्यम चौहान, आरक्षक ईश्वरी राठौर, गिरीश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।