गरियाबंद.पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले के द्वारा समस्य थाना प्रभारियों को निर्देश दिये थे कि जिले अवैध तस्करी व अवेध कार्यों में संलिप्त लोगो के उपर कार्यवाही किया जाये। जिसके परिपालन में जिले के अति. पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रेश सिंह ठाकुर व अनुविभागीय अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में
समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों अवैध गांजा, शराब, जुआ, सट्टा, हीरा अन्य अपराधों में संलिप्तव्यक्तियों की सूचना हेतु मुखबीर लगाया गया था।
इसी कड़ी में थाना प्रभारी गरियाबंद द्वारा हमराह स्टाफ एवं स्पेशल टीम के साथ टाउन / देहात भ्रमण कर रहे थे। जो भ्रमण दौरान मुखबीर से सूचना मिला की तीन व्यक्ति एक पीले रंग के प्लास्टि के बोरी में वन्यजीव पेंगोलिन (सालखपरी) को अवैध रूप से बिक्री हेतु परिवहन करने के नियत से ग्राहक की तलाश में नगरी (धमतरी) क्षेत्र से गरियाबंद की ओ रहे है। उक्त मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम अवगत कराकर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के भुतेश्वरनाथ मंदिर रोड़ छिंदीला तिराहा पारागांव पास नाकाबंदी प्वाईंट लगाया गया। कुछ समय बाद मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के आधार पर मोटर सायकल काला रंग के बुलेट क्रमांक सीजी-04-एन.टी.-2904 में सवार तीन व्यक्ति आये जिन्हें रोक कर नाम पता पुछने
पर वाहन चालक द्वारा अपना नाम खुमान लाल कंदर पिता मनहरण लाल कंवर उम्र 23 साकिन नवागांव थाना
मगरलोड़ जिला धमतरी तथा मोटर सायकल के बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रमेश कुमार कमार पिता स्व चेतुराम कमार मउ 47 साल साकिन खरका थाना नगरी जिला धमतरी बताया तथा मोटर सायकल के पीछे बैठ नाम पता पुछने पर अपना नाम रूपेश कुमार साहू पिता संतराम साहू उम्र 33 साल साकिन भैसातरा थाना राजिम जिला गरियाबंद बताया। मोटर सायकल के बीच में बैठे रमेश कुमार कमार जो अपने हाथ में एक पीले रंग के प्लास्टिक बोरी रखा हुआ था। बोरी के अंदर रखे समान के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर समक्ष गवाहों के तलाशी लिया गया। जिसके कब्जे एक जिन्दा पेंगोलिन (सालखपरी )
मिला। जिसे समक्ष गवाहन के जप्त कर किया गया। उक्त तीनों आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से थाना गरियाबंद में धारा 9,39 (ख), 52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों के कब्जे से प्राप्त पेंगोलिन (सालखपरी) वजनी 12.462 कि.ग्राम किमती 6,00,000 रूपये तथा
घटना में प्रयुक्त एक नग काला रंग के रायल इन्फिल्ड बुलेट 350 क्रमांक सीजी-04-एन.टी.-2904 किमती 1,50,000 रुपये कुल जुमला 7,50,000 रूपये को जप्त किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गौतम गावडे, सउनि० खुमान ताल महिलांग, प्र.आर. नारायण ध्रुव, आर० मुरारी यादव, योगश ठाकुर, डिगेश्वर साहू से रवि शंकर सोनवानी स्पेश टीम प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा, प्रआर. अंगदराव, जय प्रकाश मिश्रा, चुडामडी देवता, आरक्षक रविन्द्र सिन्हा, हरीश साहू,
यादराम ध्रुव, धनेश्वर जांगडे, लिलेश्वर कंवर, यशवंत त्रिवेन्द्र का कार्य सराहनी रहा।
नाम आरोपी :-
👇
- नाम खुमान ताल कंवर पिता मनहरण लाल कंवर उम्र 23 साकिन नवागांव थाना मगरलोड़ जिला धमतरी
- नाम रमेश कुमार कमार पिता स्व घेतुराम कमार मउ 47 साल साकिन खरका थाना नगरी जिला
धमतरी - नाम रूपेश कुमार साहू पिता संतराम साहू उम्र 33 साल साकिन भैसातरा थाना राजिम जिला गरियाबंद जप्त समाग्री :- पेंगोलिन (सालखपरी) वजनी 12.462 कि.ग्राम किमती 6,00,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक
नग काला रंग के रायल इन्फिल्ड बुलेट 350 क्रमांक सीजी-04-एन.टी.-2904 किमती 1,50,000 रूपये कुल
जुमला 7,50,000 रूपये।