Skip to content
R Khulasa
R Khulasa
  • Home
  • National
  • International
  • State
    • Chhattisgarh
    • Orissa
    • Madhyapradesh
    • Jharkhand
    • Maharashtra
    • Bihar
    • Uttarpradesh
    • Delhi
    • Haryana
    • Gujarat
    • Punjab
    • Goa
    • Jammu Kashmir
    • Assam
    • Rajasthan
    • Andhra Pradesh
    • Hyderabad..
    • Karnatak
    • Keral
  • Business
  • Sports
  • Entertainment
  • Astrology

CG.NEWS:सायबर अपराधों में प्रयुक्त म्यूल बैंक खाता धारको एवं सप्लायर के विरूद्व राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

09/02/202509/02/2025 by Editor

Toran Kumar reporter

CG:राजनांदगांव वर्तमान में बढ़ रहे सायबर अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु केन्द्र सरकार के गृहमंत्रालय विभाग द्वारा सायबर अपराधियों से संबंधित डाटा, साइबर ठगी में प्रयुक्त बैंक खातों की जानकारी को भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र के समन्वय पोर्टल के माध्यम से विभिन्न राज्यों की पुलिस के साथ साझा किया जा रहा है। उसी क्रम में बढ़ते हुये साइबर अपराधों के मद्देनजर साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु जन जागरूकता एवं सायबर अपराधियों एवं साइबर ठग गिरोह को म्यूल बैंेक खाता उपलब्ध कराने वाले गिरोह पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले में मिशन साइबर सुरक्षा अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के तहत समन्वय पोर्टल के माध्यम से थाना घुमका क्षेत्रान्तर्गत बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा घुमका स्थित कुल 11 बैंक खातों जिनका उपयोग विभिन्न साइबर अपराधों में प्रयोग किया गया है को चिन्हाकिंत कर उक्त खाता धारकों एवं खाता को सप्लाई करने वालों के विरूद्ध थाना घुमका में अपराध क्रमांक 11/2025, धारा 317(2), 317(4), 317 (5), 111 (3) (5) बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री दिलीप कुमार सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी घुमका निरीक्षक श्री बसंत बघेल एवं प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक श्री विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर सर्वप्रथम दिनांक 08.02.2025 को थाना घुमका क्षेत्रान्तर्गत निवासी खाता धारक क्रमशः 01. जयप्रकाष वर्मा पिता रूपेन्द्र वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी बरबसपुर, 02. टिकेन्द्र कुमार पिता राज कुमार सिंघारे उम्र 20 वर्ष निवासी सलौनी, 03.मानस पटेल पिता सुरेन्द्र पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी सलौन, 04.इंद्र कुमार वर्मा पिता सेवक राम वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी सलौनी, 05 सद्दाम खान पिता जहॉगीर खान उम्र 33 वर्ष निवासी हरडुवा, 06.मोसीम खान पिता जहीर खान उम्र 25 वर्ष निवासी हरडुवा,07 .सेवन्त वर्मा पिता कन्हैया लाल वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी बहेराभांठा को हिरासत में लेकर पृथक-पृथक से पूछताछ किया गया पूछताछ के दौरान खाताधारक जयप्रकाश वर्मा द्वारा अपने बैंक खाता को कमीशन में देवव्रत निषाद उर्फ देवा निवासी सिंगारघाठ हाल बसंतपुर राजनांदगांव को देना बताया जिस आधार पर देवव्रत उर्फ देवा को देना बताने से आरोपी देवव्रत उर्फ देवा को हिरासत में लिया गया। अन्य खाताधारक इन्द्र कुमार वर्मा, टिकेन्द्र कुमार संघारे और मानस पटेल के द्वारा पूछताछ में अपना-अपना बैंक खाता, एटीएम कार्ड, चेकबुक और रजिस्टर्ड सीम को संजय कुमार साहू निवासी खुर्सीपार को देना बताया आरोपी संजय कुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर वह उक्त बैंक खातों को मंगलम सोनी को देना बताया व मंगल सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर विशाल कुमार सोना निवासी नंदनी रोड भिलाई को देना बताया था। आरोपी विशाल द्वारा इन्द्र कुमार वर्मा, टिकेन्द्र कुमार संघारे और मानस पटेल के उक्त बैंक खातों को उत्तरप्रदेश के किसी व्यक्ति को देना बताया है जिसकी पतासाजी की जा रही है। इसके अलावा खाताधारक सेवंत वर्मा के द्वारा अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, चेकबुक और रजिस्टर्ड सीम को देवेन्द्र दास मानिकपुरी उर्फ सोनू निवासी कैम्प-2, भिलाई के पास पेसे में बेचना बताया तब देवेन्द्र दास मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर संवंत वर्मा के बैंक खाता को किसी उत्तरप्रदेश निवासी के पास कमीशन में देना बताया है जिसके बारे में पता तलाश की जा रही है। खाता धारक सद्दाम खान और मोहसीन खान दोनों निवासी हरडुआ ने पूछताछ पर अपने बैंक खातों को टेलीग्राम के माध्यम से परिचित किसी भिलाई के युवक को पैसे में बेचना बताया, जिसके संबंध में पतासाजी की जा रही है। प्रकरण में गिरफ्तार 07 बैंक खाता धारकों के बैंक खातों में दर्ज शिकायत के अलावा कुल 2,37,49,519/- (दो करोड़ सैतीस लाख उंचास हजार पांच सौ उन्नीस रूपये) के संदेहास्पद ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त हुई है। संदेहास्पद ट्रांजेक्शन के संबंध में अग्रिम विवेचना की जा रही है।
इस प्रकार प्रकरण में 07 म्यूल बैंक खाताधारकों एवं उक्त बैंक खातों को सायबर ठगों तक पहुचाने में संलिप्त 05 सप्लायरों के साथ कुल 12 आरोपियों विधिवत गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में शेष अन्य 04 खाताधारक एवं संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

राजनांदगांव पुलिस की अपील- अपना व्यक्तिगत बैंक खाता, एटीएम कार्ड, चेक बुक व रजिस्टर मोबाईल नंबर की सिम को किसी के बहकावे में आकर किसी अन्य को न दंे। स्वयं उपयोग करे अगर खाते में किसी प्रकार की अवैध या संदेहास्पद लेनदेन की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना अवश्य दे। अवैध स्त्रोतों से प्राप्त रकम को अर्जित करने के लिए अपना व किसी अन्य का बैंक खाता, एटीएम कार्ड, रजिस्टर्ड सिम, चेकबुक को दूसरे को बेचना, किराये व कमीशन पर देना दण्डनीय अपराध है। अवैध गतिविधियों से रकम को बैंक खाता में प्राप्त करने पर बैंक खाता धारक व संलिप्त के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाती है।

नाम आरोपी:-
01. जयप्रकाष वर्मा पिता रूपेन्द्र वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी बरबसपुर  थाना घुमका जिला राजनांदगांव
02. टिकेन्द्र कुमार पिता राज कुमार सिंघारे उम्र 20 वर्ष निवासी सलौनी थाना घुमका जिला राजनांदगांव
03. मानस पटेल पिता सुरेन्द्र पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी सलौनी थाना घुमका जिला राजनांदगांव,
04. इंद्र कुमार वर्मा पिता सेवक राम वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी सलौनी थाना घुमका जिला राजनांदगांव,
05. देवव्रत निषाद पिता श्री दीपचंद निषाद उम्र 27 वर्ष सा. सिंगारघाट थाना खैरागढ़ जिला के.सी.जी.
06. संजय कुमार साहू पिता श्री सुदर्षन साहू  उम्र 25 वर्ष सा. खुर्सीपार गौतम नगर वार्ड नं. 42 गली नं. 05 षिव मंदिर के पास थाना खुर्सीपाऱ जिला दुर्ग
07. मंगलम सोनी पिता श्री श्याम नारायण सोनी उम्र 20 वर्ष सा. खुर्सीपार बालाजी नगर वार्ड नं. 44 राम जानकी मंदिर के पास थाना खुर्सीपाऱ जिला दुर्ग
08. सद्दाम खान पिता जहॉगीर खान उम्र 33 वर्ष निवासी हरडुवा थाना घुमका जिला राजनांदगांव,
09. मोसीम खान पिता जहीर खान उम्र 25 वर्ष निवासी हरडुवा थाना घुमका जिला राजनांदगांव,
10. सेवन्त वर्मा पिता कन्हैया लाल वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी बहेराभांठा थाना घुमका जिला राजनांदगांव
11. देवेन्द्र दास मानिकपुरी उर्फ सोनू पिता केजू दास मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष सा. शारदा पारा केम्प 2 कैलाष चौक वार्ड नं. 32 आसु सायकल स्टोर्स के सामने भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग
12. विषाल कुमार सोना पिता राजू कुमार सोना  उम्र 24 वर्ष सा. पावर हाऊस नंदनी रोड़ सपना टाकीज के पीछे भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग हाल कुम्हारी

Categories Chhattisgarh Tags CG.NEWS: Major action by Rajnandgaon Police against mule bank account holders and suppliers used in cyber crimes.

Chhattisgarh की बेटी ने किलिमंजारो पर्वत पर फहराया तिरंगा :  मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई, ट्वीट कर लिखा- युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है बिटिया 

Breaking news:मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इंफाल के राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा।

.st1{display:none}Latest posts

रायपुर पुलिस:–प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

16/08/2025

भैया गाड़ी रोक दो प्लीज, प्रोब्लम हो जाएगी; VIDEO: नोएडा में कैब चालक भगाता रहा गाड़ी, परिवार करता रहा रिक्वेस्ट..ड्राइवर मोहम्मद नासिम को गिरफ्तार किया गया,

16/08/2025

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह हो रहा है और भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी है.खुलेआम चल रहे लात घुसे और बेल्ट!..Viral video

16/08/2025

जम्मू-कश्मीर:भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन किश्तवाड़ जिले के बाढ़ प्रभावित चसोती गाँव में खोज और बचाव अभियान में लगे हुए हैं।

16/08/2025

रायपुर पुलिस:–प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

16/08/2025

भैया गाड़ी रोक दो प्लीज, प्रोब्लम हो जाएगी; VIDEO: नोएडा में कैब चालक भगाता रहा गाड़ी, परिवार करता रहा रिक्वेस्ट..ड्राइवर मोहम्मद नासिम को गिरफ्तार किया गया,

16/08/2025

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह हो रहा है और भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी है.खुलेआम चल रहे लात घुसे और बेल्ट!..Viral video

16/08/2025

जम्मू-कश्मीर:भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन किश्तवाड़ जिले के बाढ़ प्रभावित चसोती गाँव में खोज और बचाव अभियान में लगे हुए हैं।

16/08/2025

R KHULASA

हमारा छत्तीसगढ़ खुलासा" एक प्रमुख साप्ताहिक अख़बार है जो छत्तीसगढ़ राज्य में विश्वसनीय समाचार प्रदान करता है। इसके साथ हमारे उन्नत ऑनलाइन पोर्टल www.rkhulasa.com पर भी उपलब्ध हैं।

ADDRESS

Address: Marhi Mata Mandir Beside Ambedkar Hospital Gate No-2 Opp Central, Jail Rd, Raipur, Chhattisgarh 492001

मुख्य संपादक (Editor-in-Chief) : Saniya Raksel

Mob. No. +91-7509511000

FOLLOW US ON

  • Facebook
  • Instagram
  • X
  • YouTube

News feed

About us

Privacy policy

Contact

© 2025 R Khulasa | Developed by Wepnex