CG NEWS:छत्तीसगढ़ की सूरजपुर जिले में : बच्चे को पेड़ पर लटकाने वाली टीचर बर्खास्त, 32 निजी स्कूलों की मान्यता भी रद्द

CG NEWS-सूरजपुर : जिले में एक मासूम बच्चे के साथ होमवर्क न करने पर अमानवीय दंड की घटना के बाद प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है। जिले में हंस वाहिनी विद्या मंदिर स्कूल नारायणपुर की टीचर काजल साहू ने नर्सरी के बच्चे को रस्सी के सहारे पेड़ पर लटका दिया था। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पालकों और जनता में भारी आक्रोश फैल गया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत जांच कर दोषी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया। उन्होंने बताया कि ऐसे कृत्य किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए 32 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई, क्योंकि जांच में पाया गया कि ये स्कूल तय मानकों और आवश्यक सुविधाओं के बिना संचालित हो रहे थे।

संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा और बच्चों के अधिकारों से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब ऐसे स्कूलों की नियमित और सख्त जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।