Toran Kumar reporter
रेंज साइबर रायपुर द्वारा शेयर ट्रेडिंग और गूगल रिव्यू टास्क के नाम से ठगी करने वाले पांच प्रकरण में सात साइबर आरोपी अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया। सिम सप्लायर, बैंक खाता सपल्यार के साथ कॉल सेंटर का संचालन करने वाला मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया गया! प्रकरण में 70 लाख रुपए होल्ड कराया गया। प्रकरण में गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हीरासत पर जेल भेजा गया है!