छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 2 पुलिस कॉन्स्टेबल ड्यूटी छोड़कर थाने में शराब पार्टी कर रहे थे। इस दौरान एक युवक ने उनका वीडियो बना लिया। वीडियो बनाते देखकर आरक्षक भड़क गया। युवक को जान से मारने की धमकी दी। गालियां भी देने लगा। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक मोपका पुलिस चौकी में आरक्षकों के शराब पीने और धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद SSP रजनेश सिंह ने आरक्षक संतोष राठौर और धनेश साहू को लाइन अटैच कर दिया है
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, 19 नवंबर की रात एक युवक मोपका पुलिस सहायता केंद्र पहुंचा था। उस समय चौकी में कोई नहीं था। युवक जब चौकी के अंदर एक कमरे में गया, तो देखा कि वहां सामान रखे हुए थे। वहीं, कमरे में 2 आरक्षक बैठकर शराब पी रहे थे।
इस दौरान युवक ने शराब पी रहे पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने लगा। इससे पुलिसकर्मी भड़क गए। मोबाइल कैमरा देखते ही आरक्षक संतोष राठौर युवक से गाली-गलौज करने लगा। उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।
आरक्षक ने मोबाइल छीनने की कोशिश की
इस दौरान आरक्षक संतोष राठौर ने युवक के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की। आरक्षक ने युवक से बहस भी की। युवक किसी तरह चौकी से बाहर निकला और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं वीडियो वायरल होते ही SSP रजनेश सिंह ने सरकंडा थाना के टीआई प्रदीप आर्या से रिपोर्ट मांगी थी। टीआई प्रदीप आर्या ने SSP को रिपोर्ट सौंपी। इसी के आधार पर SSP ने एक्शन लेते हुए आरक्षक संतोष राठौर और धनेश साहू को लाइन अटैच कर दिया है।
इस दौरान SSP ने कहा कि यूनिफॉर्म में कोई शासकीय सेवक ऐसे किसी अशोभनीय आचरण प्रदर्शन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

