श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को ओडिसा राज्य की ओर से अवैध धान परिवहन करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0 अधिकारी (पु) सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के निर्देशन में दिनांक 09/12/2023 को वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि सारंगढ़ क्षेत्र की ओर से ग्राम करनापाली भँवरपुर की ओर आ रहे टाटा 810 सी आर एक्स वाहन क्रमांक CG 11 AQ 4066 कि सूचना पर हमराह स्टाफ के जिला सारंगढ़ बार्डर ग्राम करनापाली रवाना हुआ था कि सारंगढ की ओर से आ रही टाटा 810 सी आर एक्स वाहन क्रमांक CG 11 AQ 4066 में 180 बोरी धान अवैध रूप से भँवरपुर की ओर लाते हुए मिला जिसे रोककर वाहन चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम दाताराम कश्यप पिता संतोष कश्यप उम्र 26 वर्ष साकिन देवरीमठ थाना हसौद जिला सक्ति(छ0ग0) एवं ड्राईवर सीट के बाजू में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रमेश कुमार बघेल पिता कन्हैया लाल बघेल उम्र 30 वर्ष साकिन करही थाना बिर्रा जिला सक्ति (छ0ग0)का रहने वाला बताया। उक्त वाहन को चेक करने पर ट्राली के पीछे काले रंग के तालपतरी को हटवाकर देखने पर 180 नग प्लास्टिक बोरी में भरी हुई धान प्रत्येक बोरी में करीबन 40-40किलो कुल 72 क्विंटल, प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य कीमती 2183/- रूपये जुमला 157176 रूपये को परिवहन करते मिला जिसे अवैध धान परिवहन व बिक्री करने के संबंध में धारा 91 जाफौ0 का नोटिस देने पर अपने पास कोई वैध कागजात नहीं होना लेख करने पर परिवहन में प्रयुक्त एक सफेद रंग के टाटा 810 सी आर एक्स वाहन क्रमांक CG 11 AQ 4066 कीमती 6,00,000/- रूपये कुल जुमला 7 57176 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर धारा 102 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही किया गया l
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को ओडिसा राज्य की ओर से अवैध धान परिवहन करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0 अधिकारी (पु) सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के निर्देशन में दिनांक 09/12/2023 को वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि सारंगढ़ क्षेत्र की ओर से ग्राम करनापाली भँवरपुर की ओर आ रहे टाटा 810 सी आर एक्स वाहन क्रमांक CG 11 AQ 4066 कि सूचना पर हमराह स्टाफ के जिला सारंगढ़ बार्डर ग्राम करनापाली रवाना हुआ था कि सारंगढ की ओर से आ रही टाटा 810 सी आर एक्स वाहन क्रमांक CG 11 AQ 4066 में 180 बोरी धान अवैध रूप से भँवरपुर की ओर लाते हुए मिला जिसे रोककर वाहन चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम दाताराम कश्यप पिता संतोष कश्यप उम्र 26 वर्ष साकिन देवरीमठ थाना हसौद जिला सक्ति(छ0ग0) एवं ड्राईवर सीट के बाजू में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रमेश कुमार बघेल पिता कन्हैया लाल बघेल उम्र 30 वर्ष साकिन करही थाना बिर्रा जिला सक्ति (छ0ग0)का रहने वाला बताया। उक्त वाहन को चेक करने पर ट्राली के पीछे काले रंग के तालपतरी को हटवाकर देखने पर 180 नग प्लास्टिक बोरी में भरी हुई धान प्रत्येक बोरी में करीबन 40-40किलो कुल 72 क्विंटल, प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य कीमती 2183/- रूपये जुमला 157176 रूपये को परिवहन करते मिला जिसे अवैध धान परिवहन व बिक्री करने के संबंध में धारा 91 जाफौ0 का नोटिस देने पर अपने पास कोई वैध कागजात नहीं होना लेख करने पर परिवहन में प्रयुक्त एक सफेद रंग के टाटा 810 सी आर एक्स वाहन क्रमांक CG 11 AQ 4066 कीमती 6,00,000/- रूपये कुल जुमला 7 57176 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर धारा 102 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही किया गया l