संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ” के अध्यक्ष उज्जवल दीवान ने बताया कि 5 अक्टूबर 2025 को संगठन का प्रथम महासम्मेलन विवेकानंद भवन, केंद्रीय जेल के पास दुर्ग में रखा गया है, जिसमे पूरे प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों के परिजनों के साथ सशस्त्र बल, डीएसएफ, सहायक आरक्षक, नगरसेना और जेल विभाग के कर्मचारियों के परिजन सम्मिलित होंगे जिनकी संख्या लगभग 30000 तक होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार हो रहे पुलिस परिवार के सम्मेलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित समस्त मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विपक्ष से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित बहुत ने नेताओं, पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों व पत्रकारों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने की तैयारी की जा रही है जिस से अनुमान लगाया जा सकता है कि अब पुलिस परिवार अपने अध्यक्ष उज्जवल दीवान की अगुवाई में एक अलग रणनीति के साथ भव्य कार्यक्रम करने की तैयारी में है, जिसमे पक्ष-विपक्ष, पुलिस विभाग के आला अधिकारी व पत्रकार भी मौजूद रहेंगे तथा उन सभी की उपस्थिति का व्यापक असर पुलिस की भलाई हेतु भविष्य में देखने को मिलेगा।
संगठन के अध्यक्ष उज्जवल दीवान लगातार छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जा-जा कर खुद ही आमंत्रण पत्र बाँटते नजर आ रहे हैं और यहां तक जानकारी मिली है कि शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को सम्मेलन में आने का न्योता सबसे पहले दिया गया है।
उज्जवल दीवान ने बात-चीत के दौरान बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के मंत्रियों, नेताओं, पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित संयुक्त पुलिस परिवार के सदस्यों को महासम्मेलन के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है और यदि इसी प्रकार की स्थिति रही तो लगभग 30000 लोग कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे जिसमें बस्तर संभाग, बिलासपुर संभाग, रायपुर संभाग, सरगुजा संभाग, राजनांदगांव संभाग व दुर्ग संभाग से ज्यादा भीड़ आने की संभावना है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस परिवार को आपस मे मिलान है तथा कार्यक्रम का विषय- समाज मे पुलिस के अच्छे कार्य तथा भविष्य में पुलिस कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए शासन की क्या अच्छी योजनाएं हैं तथा संगठन क्या अच्छा कार्य पुलिस परिवार के लिए करेगा उस विषय को रखा गया है तथा कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों से किसी भी प्रकार का कोई माँग नही किया जाएगा यह कार्यक्रम सिर्फ आपसी मिलन व पुलिस परिवार की एकता को बनाए रखने के लिए किया जा रहा है।
सूत्रों से पता चला है सँयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ की अब तक जिला बल, सशस्त्र बल व डीएसएफ/सहायक आरक्षकों की 60 से अधिक माँगे, नगर सेना की 10 माँगें व जेल विभाग की 10 माँगे शासन के पास लम्बित है अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि पुलिस परिवार के सम्मेलन में मंत्रियों, नेताओं सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी यदि आते हैं तब पुलिस परिवार की कोई माँग पूरी करने की घोषणा करते हैं या हमेशा की तरह पुलिस परिवार को अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए आगे और इंतजार करना पड़ेगा।