जशपुर पुलिस :थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर में टोनही प्रताड़ना के मामले में पुलिस ने एक पुलिस अधिकारी सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
🧙♂️ एक तथाकथित बैगा ने मृतिका को “जिंदा करने” का दावा कर श्मशान में किया था तंत्र-मंत्र…
इसी अंधविश्वास के चलते महिला पर टोनही बताकर की गई मारपीट 😠
फरार बैगा और उसके साथियों की तलाश जारी है 🚨
👮♀️ गिरफ्तार आरोपी (उम्र सहित):
1️⃣ गायत्री भगत (30 वर्ष)
2️⃣ फूलचंद भगत (55 वर्ष)
3️⃣ विष्णु भगत (45 वर्ष)
4️⃣ अनिता भगत (40 वर्ष)
5️⃣ रमेश भगत (45 वर्ष)
6️⃣ ललिता भगत (40 वर्ष)
7️⃣ अंजना मिंज (35 वर्ष)
8️⃣ तेलेस्फोर मिंज (50 वर्ष)
👉 सभी निवासी ग्राम भिंजपुर, थाना दुलदुला, जिला जशपुर (छ.ग.)
⚖️ धाराएं:
BNS की धारा 296, 351(2), 115(2), 333, 190, 191(2)
तथा टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम की धारा 4 व 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध ✅
🗣️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि —
“जादू-टोना और किसी को टोनही कहना न सिर्फ अंधविश्वास है, बल्कि यह अपराध भी है।
दुलदुला क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर में हुई टोनही प्रताड़ना के मामले में पुलिस ने 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
आम नागरिकों व ग्रामीणों से अपील है कि टोनही जैसे अंधविश्वास से दूर रहें और कानून पर भरोसा रखें।”

