CG.news:राजधानी में बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे चैतन्य टेक्नो स्कूल को – NSUI प्रदेश सचिव कुणाल दुबे की चेतावनी..

Raipur:एन.एस.यू.आई प्रदेश सचिव कुणाल दुबे ने बताया की राजधानी में बिना मान्यता के चैतन्य टेक्नो स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। चैतन्य टेक्नो स्कूल अमलीडीह में ग़ैर मान्यता से संचालित करने एवं परिजनों से ट्यूशन, किताब, आनलाइन क्लासेस, और यूनिफार्म के नाम पर मोटी रक़म लेने का काम चैतन्य टेक्नो स्कूल द्वारा किया जा रहा था… 80 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक प्रति विद्यार्थी का वार्षिक फीस लेने की जानकारी कुणाल दुबे को हुई अपने वार्ड अम्लीडिह के परिजनों की समस्या और छात्र हित को देखते हुए कुणाल दुबे द्वारा चेतन्य टेक्नो स्कूल को ज्ञापन सोपा गया….

आपको बता दें की पूर्व में भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल के ऊपर कार्यवाही किया गया था लेकिन उसके बाद भी लगातार चैतन्य टेक्नो स्कूल द्वारा मनमानी कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । लेकिन अब NSUI द्वारा चेतावनी दे दी गई है यदि बिना मान्यता के स्कूल संचालन या छात्रों का एडमिशन लिया जाता है तो NSUI द्वारा प्रदर्शन कर स्कूल में ताला बंदी करने का काम करेगी ।

Leave a Reply