CG.NEWS:नवीन अग्रवाल होंगे रायपुर जिला पंचायत के नए अध्यक्ष, कांग्रेस की उम्मीदों पर फिरा पानी, इतने वोटों से मिली मात

Toran Kumar reporter

रायपुरः Raipur Zilla Panchayat New President रायपुर जिला पंचायत को अब आखिरकार नया अध्यक्ष मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी समर्थित नवीन अग्रवाल जिला पंचायत अध्य़क्ष चुने गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के वतन चंद्राकर को दो वोटों से मात दी है।

जिसके मुताबिक भाजपा प्रत्याशी नवीन अग्रवाल ने कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी वतन चंद्राकर को हराकर जीत हासिल कर ली है। भाजपा प्रत्याशी ने 2 वोट से जीत हासिल की है। बीजेपी को 9 तो कांग्रेस को 7 वोट मिले हैं।

जिला पंचायत सदस्यों के नाम

1. संदीप यदु
2. हरिशंकर निषाद
3. सविता चंद्राकर
4. सरोज चंद्रवंशी
5. अग्रवाल नवीन कुमार
6. शैल महेंद्र कुमार साहू
7. स्वाति वर्मा
8. पूजा लोकमणि कोशले
9. अन्नु तारक
10. चंद्रकला रामचंद्र ध्रुव
11. यशवंत धनेंद्र साहू
12. भीनु सुजीत घिदौड़े
13. कविता हेमंत कश्यप
14. वतन अंगनाथ चन्द्राकर
15. तारिणी दीपक चंद्राकर
16. गुरु सौरभ साहेब