मुंगेली। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे‘ऑपरेशन बाज’ के तहत मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फास्टरपुर थाना क्षेत्र में नकली देशी शराब बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 25 लाख से अधिक का स्पिरिट समेत कुल 46.68 लाख का सामान जब्त किया गया।
जानिए क्या है पूरा मामला
एडिशनल एसपी नवनीत कौर छाबड़ा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम दाबो के पास एक ट्रक टैंकर में बड़ी मात्रा में स्पिरिट भरकर तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर थाना फास्टरपुर की टीम और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में ट्रक टैंकर (क्रमांक डीएच 09 बीएच 5348) एवं एक कार (क्रमांक यूपी 91 जे 7125) को घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन से चार तस्करों – रामगोपाल यादव (राजगढ़, म.प्र.), मलखान सिंह (हमीरपुर, उ.प्र.), महेन्द्र अनुरागी (महोबा, उ.प्र.) और भगवत सिंह बुंदेला (छतरपुर, म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया।
तलाशी लेने पर 34,900 बल्क लीटर स्पिरिट, जिसकी अनुमानित कीमत ₹25,26,010 बताई गई है, दो जरीकेन में भरा हुआ 100 बल्क लीटर स्पिरिट, शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले स्टीकर, होलोग्राम, ढक्कन, डिग्री मापने की मशीन सहित नकली शराब तैयार करने की समस्त सामग्री जब्त की गई। इसके साथ ही स्पिरिट के अवैध सौदे की ₹5000 नकद राशि, मोबाइल फोन, कागजात आदि भी बरामद किए गए। कुल जब्ती की कीमत ₹46,68,786 आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना फास्टरपुर में अपराध क्रमांक 44/2025 धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट, धारा 103, 104 ट्रेडमार्क एक्ट एवं धारा 318, 336, 3(5) BNS के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
आईसीजेएस जांच में आरोपी भगवत सिंह बुंदेला पर पूर्व में थाना गुनौर, जिला पन्ना (मप्र) में आबकारी एक्ट एवं मोटर वाहन एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज पाया गया है। वहीं महेन्द्र अनुरागी के विरुद्ध थाना पथरिया, जिला मुंगेली में नकली शराब से संबंधित अपराध क्रमांक 83/2024 में गंभीर धाराएं दर्ज हैं। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी फास्टरपुर गिरिजाशंकर यादव, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर, उप निरीक्षक पारख साहू सहित 20 से अधिक पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।