छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश हुई है। पहले रविवार को सुबह बारिश हुई और उसके बाद देर रात में भी जमकर बारिश हुई। कुछ दिनों के ब्रेक के बाद हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, कबीरधाम, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग, और बालोद जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है