Chhattisgarh:ग्राम ताड़पाला, थाना उसूर, जिला बीजापुर
ताड़पाला बेस कैम्प से कोबरा 206, केरिपु 229, 153 एवं 196 की संयुक्त टीम द्वारा KGH Foothills क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया।
🔳 अभियान के दौरान अपरान्ह 15.00 बजे माओवादियों द्वारा छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं बीजीएल बनाने की सामग्री बरामद की गई।
बरामद सामग्री का विवरण:-
⭕ 51 नग जिंदा बीजीएल
⭕ 100 बंडल एचटी एल्युमिनियम तार
⭕ स्टील पाइप 50 नग (बीजीएल निर्माण हेतु)
⭕ भारी मात्रा में बिजली का तार
⭕ 20 नग लोहे की शीट (बीजीएल निर्माण हेतु)
⭕ 40 नग लोहे की प्लेट (बीजीएल निर्माण हेतु)
🔳 सर्च अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाए गए 05 नग प्रेशर IED बरामद किए गए, जिन्हें बीडी टीम की मदद से सुरक्षित रूप से नष्ट (Demolished) किया गया।
🔳अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को विफल किया है। बरामद की गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं बीजीएल निर्माण सामग्री से यह स्पष्ट होता है कि माओवादी सुरक्षा बलों को गंभीर क्षति पहुँचाने की योजना बना रहे थे। सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं प्रभावी कार्यवाही से माओवादियों के मंसूबों को विफल किया गया। क्षेत्र में लगातार गश्त सर्चिंग की कार्यवाही जारी है।

