दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलगांव थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो भोले-भाले लोगों को पूजा-पाठ कर पैसा कई गुना बढ़ाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करता था। पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर ₹1 लाख नकद, 7 मोबाइल फोन और एक सफेद अर्टिगा कार जब्त की है।
कैसे हुआ खुलासा दुर्ग निवासी रामकुमार जायसवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि मंदा पासवान नामक महिला और उसके साथी ने पूजा के नाम पर उससे ₹1 लाख की ठगी की है। रामकुमार पेशे से ड्राइवर है और आर्थिक तंगी के चलते अपने परिचित से मदद मांग रहा था। इसी दौरान राजू नाम के व्यक्ति ने उसे बताया कि महाराष्ट्र के कुछ लोग पूजा के जरिए पैसा ‘100 गुना’ बढ़ा देते हैं।
राजू ने रामकुमार को महाराष्ट्र निवासी छोटू का मोबाइल नंबर दिया। छोटू ने उसे एक महिला मंदा पासवान (यवतमाल, महाराष्ट्र) से संपर्क करने को कहा। महिला ने भरोसा दिलाया कि वे लोग पूजा करके पैसे सौ गुना बढ़ा देते हैं और 11 लाख को 11 करोड़ बनाने की बात कही।
इस तरह हुई ठगी1 नवम्बर की शाम मंदा पासवान दुर्ग बस स्टैंड पहुंची। वह एक सफेद अर्टिगा कार में थी, जिसमें दो अन्य पुरुष भी थे। रामकुमार ने अपने मालिक से ₹1 लाख लेकर पूजा के लिए सामान खरीदा और ट्रेनिंग सेंटर में पूजा शुरू कराई।
रात करीब 8 बजे महिला ने उससे कहा कि सिंदूर की पांच डिब्बी लाकर दो। जब वह डिब्बी लेकर लौटा, तब तक महिला और उसके साथी कार समेत फरार हो चुके थे।
पुलिस की कार्रवाईपीड़ित की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और टीम बनाकर आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से ₹1 लाख नकद, सात मोबाइल फोन और एक अर्टिगा कार जब्त की। साथ ही आरोपियों पर धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपीगिरफ्तार आरोपियों में, मंदा पासवान उर्फ मंदा ठमके उर्फ मंदा वाघमारे (42 वर्ष)- निवासी यवतमाल, महाराष्ट्र, अमरदीप प्रहलाद दामोदर (34 वर्ष)- निवासी श्रीराम कॉलोनी, चिखली, महाराष्ट्र, और संजय विलास जमुना (28 वर्ष)- निवासी मारेगांव, यवतमाल, महाराष्ट्र शामिल है।

