

• गांव का ही रहने वाला निकला मास्टर माइंड ।
चार आरोपी रायपुर राजधानी से।।
• घटना का मुख्य आरोपी पूर्व में भी कई लोगो को नौकरी लगाने के नाम पर कर चुका है धोखाधड़ी।
• लूट की रकम एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को किया गया जप्त।
• घटना में शामिल सभी पांच आरोपी पुलिस के गिरफ्त में।
• आरोपीगणो से जुमला 37 लाख 38 हजार रूपये की सामग्री जप्त ।
• थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23/03/2025 को प्रार्थिया श्रीमति तुलेश्वरी मानिकपुरी पति अजय मानिकपुरी उम्र 32 वर्ष निवासी बम्हनी थाना कोण्डागांव ने थाना कोण्डागांव में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 19/03/2025 को दोपहर लगभग 02.30 बजे एक इनोवा कार क्रमांक CG 10 BM 3041 में चार व्यक्ति उसके दुकान के पास आए और उसके पति अजय मानिकपुरी को अपने कब्जे मे रखे हुए थे तथा जबरदस्ती उसके घर दुकान में घुसकर घर के आलमारी में रखे पांच लाख रूपये नगदी को बल पूर्वक आलमारी से निकालकर तथा गल्ले में रखे रकम को और घर में लगे हुए कैमरे के डीव्हीआर को निकालकर तथा घर मे काम कर रहे पुष्कर ठाकुर, के मोबाईल को लूटकर अपने साथ ले गए है कि रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव मे अपराध क्रमांक 118/2025 धाराः- 309 (4) 127 (2) 332 (ग) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री वाय अक्षय कुमार (IPS) से निर्देश प्राप्त हुआ कि तत्काल विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्ग दर्शन पर अनुविभागिय अधिकारी पुलिस श्री रूपेश कुमार एवं साइबर सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश भार्गव के पर्यवेक्षण में थाना कोण्डागांव एवं साइबर सेल का संयुक्त टीम गठित कर बारिकी से जांच प्रारंभ किया गया जिस पर इनोवा कार के लोकेशन रायपुर प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रायपुर पहुंचकर इनोवा कार की चालक एवं मालिक को कब्जे में लेकर बारिकी से पूछताछ किया गया जिस पर बताया कि लेखराम सिन्हा के कहने पर उसके साथ मिलकर रूपये के लालच में उसके साथ जाकर घटना को अंजाम देना बताया। जिसके पश्चात घटना मे शामिल लेखराम सिन्हा, प्रभदीप सिंह, प्रियांक शर्मा से पूछताछ किया गया। जिन्होंने बताया कि लेखराम सिन्हा के कहने पर ग्राम बम्हनी जाकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। लेखराम सिन्हा ने बताया कि ग्राम बम्हनी निवासी साजेन्द्र बघेल ने बताया कि अजय मानिकपुरी के घर में बहुत पैसा है यदि उसके घर में रेड कार्यवाही करते है तो बहुत रकम प्राप्त होगा जिसके लालच में आकर लेखराम सिन्हा के साथ मिलकर अजय मानिकपुरी के घर में इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लूटने का प्लान बनाया था तथा साजेन्द्र बघेल लगातार अजय मानिकपुरी का लोकेशन बता रहा था, दिनांक 15.03.2025 को शाम के समय साजेन्द बघेल के कहने पर लेखराम सिन्हा, प्रियांक शर्मा और प्रभदीप सिंह के साथ बम्हनी आए हुए थे, पंरतु अजय मानिकपुरी घर पर नही था, जिसके कारण उस दिन उनका प्लान सफल नही हो पाया था जिसके पश्चात पुनः दिनांक 19.03.2025 को साजन्द्र बघेल ने बताया कि अजय मानिकपुरी रायपुर गया हुआ तब लेखराम सिन्हा और उसके साथियों के द्वारा प्लान के तहत अजय मानिकपुरी को रायपुर से बम्हनी कोण्डागांव लाकर अजय मानिकपुरी के घर में लूट की घटना को फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर अंजाम दिया था। घटना के पांचो आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है एवं लूट की रकम 438000/ रूपये एवं एक नग इनोवा कार किमत लगभग 20 लाख, एक नग XUV 300 कार रकम लगभग 10 लगभग, 09 नग मोबाईल कीमति लगभग 3 लाख रूपये कुल जुमला 37 लाख 38 हजार रूपये जप्त किया गया
गिरफ्तार आरोपीगणा के नाम
- सुरेन्द्र कुमार कुर्रे पिता नारायण प्रसाद कुर्रे उम्र 29 वर्ष निवासी मराकोना थाना सरगांव जिला मुगेली छ०ग० हाल सिद्धी विनायक कॉलोनी न्यू संतोषी नगर बोरियाखुर्द रायपुर 7580828289
- लेखराम सिन्हा पिता स्व० टिकाराम सिन्हा उम्र 39 वर्ष जाति कलार साकिन ग्राम पोस्ट बजन पुरी थाना कोरर जिला कांकेर हाल हिमालियन हाईटस एम.आई जी ब्लाक नं० 01 हाउस नं0 09 रुम नं० 60 थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर छ०ग० मो0न0 9479079064
- प्रभदीप सिंह पिता रविन्द्र पाल सिंह उम्र 30 वर्ष साकिन बिरगांव गाजीनगर वार्ड नम्बर 28 थाना उरला रायपुर छ०ग० 6232757898, 7566870013
- प्रियांक शर्मा पिता रमेश शर्मा उम्र 22 वर्ष जाति ब्राहम्ण साकिन हिमालियन हाईटस एल.आई जी ब्लाक नं० 02 रुम नं0 60 थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर छ०ग० मो0न0 9131686962
- साजेन्द्र बघेल पिता स्व० रामचंद्र बघेल उम्र 29 वर्ष ग्राम बम्हनी नयापारा थाना कोण्डागांव जिला कोण्डागांव छ०ग० 9340316541, 9669272836