CG NEWS:कवर्धा हृदय विदारक घटनाराँग साइड से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को मारी जोरदार टक्करहादसे में 5 की मौत, 5 की हालत गंभीरकोलकाता की 3 टीचर, 1 नाबालिग लड़की और ड्राइवर की मौत,

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में कवर्धा से गुजरने वाली रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अकलघरिया गांव के पास बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

कवर्धा पुलिस के मुताबिक कार में सवार सभी लोग कोलकाता के निवासी हैं. कोलकाता पश्चिम बंगाल से सभी लोग बोलेरो से मध्यप्रदेश की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रविवार को शाम 6 बजे के करीब अकलघरिया के पास पहुंची सामने से आ रही ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद कार में सवार दो लोगों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी.

घटना की सूचना मिलते ही चिल्फी थाना पुलिस और डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को वाहन से निकालकर बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जिला अस्पताल पहुंचने पर तीन अन्य लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और एक पुरुष शामिल है.