- CG:कांकेर पुलिस ने एक बड़े आर्थिक अपराध का खुलासा करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोप अफ़शा प्रापटी प्राइवेट लिमिटेड और आगाज इन्फॉर्मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनियों द्वारा की गई फरेक्स ट्रेडिंग और रियल एस्टेट योजनाओं के माध्यम से धोखाधड़ी के हैं।
*कंपनी ने निवेशकों को रुपए दोगुना रिटर्न देने, दो महीने में राशि दुगनी कर देने, नकद रिफंड पर 200% और कार जैसे गिफ्ट का लालच देकर कुल ₹ 72 लाख से धोखाधड़ी की
*जांच में खुलासा हुआ कि एजेंट नेटवर्क के जरिए धोखाधड़ी का मापदंड बढ़कर ₹ 1.15 करोड़ तक पहुंच गया।
👥 गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
- शिवकुमार राजपूत (53), निवासी – सरस्वती चौक, पुरानी बस्ती, रायपुर
- गोविन्द बाघ (45), निवासी – कोटा शिव हनुमान मंदिर परिसर, साँईनाथ कॉलोनी, रायपुर
- श्याम कुमार भोई (51), निवासी – रावतपुरा, भाटागांव, रायपुर
- विजय कुमार शर्मा (52), निवासी – एम.डी-69, वीर सावरकर नगर, दुर्ग
- अनिल केशरवानी (37), निवासी – सुपेला, भिलाई
ये सभी आरोपित विभिन्न शहरों—दुर्ग, भिलाई और रायपुर से पकड़े गए।
अपराध दर्ज: क्रिमिनल केस 154/25 के अंतर्गत धारा 318(4), 61(2)Bhartiya_Nyaya_Sanhita अधिनियम, छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हित संरक्षण अधिनियम, 2005 (धारा 10) प्राथमिकी की जांच थाना कांकेर द्वारा जारी है।