CG.NEWS:जशपुर पुलिस:सोशल मीडिया पर युवती का अश्लील वीडियो जारी पड़ना पड़ा भारी, भेजा गया जेल,

 CG.NEWS:जशपुर पुलिस:थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत,

सोशल मीडिया के जरिए किया था युवती से दोस्ती, बातचीत के दौरान बना ली थी युवती की अश्लील वीडियो,

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर, युवती से कर रहा था रुपए की मांग,

रुपए नहीं देने पर कर कर दी थी वीडियो वायरल,

पुलिस कर रही थी लगातार तलाश, आरोपी बार-बार बदल रहा था, ठिकाना, अंततः जशपुर पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा,

युवती की रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में आरोपी कंवलजीत सिंह के विरुद्ध भा.द.सं. की धारा 506, 384 व सूचना प्रद्योगिकी अधिनियम की धारा 67, 67 (ए) (बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध,

नाम गिरफ्तार आरोपी:- कंवलजीत सिंह, उर्फ गुरदित सिंह, उम्र 25 वर्ष निवासी गुरु नानक नगर, थाना तिलक नगर, दिल्ली।