CG.NEWS:जशपुर पुलिस ने सफेमा (SAFEMA) कोर्ट मुंबई के माध्यम से गांजा तस्कर हीराधर यादव की करोड़ों की अवैध कमाई संपत्ति कराई फ्रीज,video

Toran Kumar reporter

Chhattisgarh:जशपुर पुलिस:IG सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग एवं SSP श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन में सरगुजा रेंज में पहली बार जशपुर जिले से सफेमा SAFEMA के तहत् कार्यवाही,

गांजा के अभ्यासतः अपराधी हीराधर यादव की गांजे के अवैध व्यापार से अर्जित संपत्ति के सनपहरण पर सक्षम अधिकारी सफेमा SAFEMA मुंबई की लगी मुहर,

इसके खिलाफ जशपुर के अलावा सीतापुर में गांजा तस्करी के 02 मामले,

अभियुक्त के ग्राम हल्दीझरिया स्थित मकान कीमती 1,01,47,134 तथा 05 वाहन कीमती रू. 37,35,000 कुल कीमत रू. 1,38,82,134/- (एक करोड़ अड़तीस लाख ब्यासी हजार एक सौ चौतीस) के सनपहरण की पुष्टि।