CG.NEWS:जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत दो नाबालिग बच्चियों को बरामद कर परिजनों को सौंपा है। कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक मामले में नाबालिग के साथ आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जगतपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल जशपुर पुलिस लगातार ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बच्चियों एवं गुमशुदा व्यक्तियों को बरामद कर परिजनों को सौंपने का कार्य कर रही है। बगीचा थाना क्षेत्र के एक मामले में 16 वर्षीय नाबालिग बिना बताए घर से कहीं चली गई थी जिसे पुलिस ने अंबिकापुर से खोज निकाला। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह काम की तलाश में घर से गई थी जिसके बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया। वहीं कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक गुम नाबालिग के मामले में 17 वर्षीय नाबालिग 28 अगस्त की शाम गणेश पूजा में जाने के नाम पर घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी।
परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद भी नाबालिग नहीं मिली जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस की तकनीकी टीम व परिजनों के सहयोग से नाबालिग को दुलदुला थाना क्षेत्र के जंगल में आरोपी जगतपाल के साथ पाया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और नाबालिग से पूछताछ की। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने प्यार का झांसा देकर उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ अनाचार किया। पुलिस ने आरोपी जगतपाल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी रहेगा।