CG.NEWS:रायगढ़ जिले में.बीमार पत्नी को गोद में लेकर अस्पताल चल दिया पति, पड़ोसी ने की मदद, शासन के दावों की खुल गई पोल..video

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में इस मॉनसून ने लोक निर्माण और स्वास्थ्य विभाग को पोल को खोलकर रख दिया है। कई जिलों में सड़कों के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण मरीजों के परिजनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। ताजा मामला है रायगढ़ जिले का। जहां एक आदमी अपनी बीमार पत्नी को गोद में लेकर करीब 1 किमी पैदल चला क्योंकि सड़क खराब होने के कारण गाड़ी पीड़ित के घर तक नहीं पहुंच सकती थी।

पड़ोसी ने की मदद

इस काम में उस आदमी की मदद उसके पड़ोसी ने की। कीचड़ भरे रास्ते में युवक और उसके पड़ोसी ने बीमार को सड़क पार कराया। जहां से दोनों को साफ रास्ता मिला वहां ऑटो किया और फिर महिला को अस्पताल पहुंचाया। मामला जिले के कापू थाना क्षेत्र का है।

एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती

मामला शुक्रवार का है। यहां के कंडरजा में रहने वाली तुलसी बाई राठिया की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे तेज बुखार था। पहले तो गांव के ही डॉक्टर से इलाज कराया लेकिन उसकी तबियत बिगड़ने लगी। तब पति लक्ष्मण राठिया ने अस्पताल ले जाने का फैसला किया। लेकिन रास्ता इतना खराब था कि कोई भी एंबुलेंस और गाड़ी वाला घर तक आने को तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद उसने अपने पड़ोसी से मदद मांगी।